
फिल्म की कहानी एक वेश्यालय में रहने वाली महिलाओं के जीवन पर आधारित है जो बंटवारे के दौरान बनी नई नियंत्रण रेखा से खुद को भी बंटा पाती हैं. नई नियंत्रण रेखा से उनके आधे घर भारत और आधे घर पाकिस्तान में चले जाते हैं जिसके बाद वे अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ती हैं.
विद्या ने कहा, ‘‘हमें बंटवारे के बारे में जो भी जानकारी है वे बस किताबों से ही मिली है. बंटवारे पर अधिक फिल्में नहीं हैं, खासकर महिलाओं पर कि उस दौरान उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा. इसलिए यह एक दिलचस्प कहानी है. ’’
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने कहा कि जहां तक फिल्म की कहानी की बात है, इसमें कई भावनात्मक और मानसिक हिंसक पहलू दर्शाए गए हैं जो उनके लिए दृढ़तापूर्वक फिल्मा पाना काफी मुश्किल रहा.
फिल्म के हाल ही में जारी पहले पोस्टर को काफी वाहवाही मिल रही है. ‘बेगम जान’ में नसीरूद्दीन शाह, ईला अरूण, पल्लवी शारदा, गौहर खान, आशीष विद्यार्थी, विवेक मुशरान और चंकी पांडे जैसे अभिनेता भी हैं। फिल्म के बड़े पर्दे पर 14 अप्रैल को रिलीज होने की उम्मीद है.