Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Vidya balan, Siddharth Roy Kapur,

विद्या ने आगे कहा, " मुझे नहीं लगता कि किसी को इससे कुछ मतलब होना चाहिए, यह मेरे और मेरे हसबैंड के बीच की बात है। यह हमारी प्रायवसी का बहुत ही सीरियस टॉपिक है मगर हमारे देश में आस-पड़ोस और अंकल-आन्टीज़ के पास ऐसे बहुत सारे सवाल होते हैं। जिस दिन मेरी शादी हुई, वेडिंग वेन्यु पर ही मेरे अंकल ने मुझसे कहा कि अगली बार जब मैं तुमसे मिलूंगा तो तुम दो नहीं तीन होने चाहिए। मैंने उनसे कुछ नहीं कहा, सिर्फ़ स्माइल दी और मन में सोचा कि हमने अब तक अपना हनीमून भी डीसाइड नहीं किया है यह बच्चा तो दूर की बात है। "
विद्या की बातें और प्रेगनेंसी की ख़बरों से उनका चिढ़ना यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्होंने आगे कहा कि, " बेबी ओबसेशन क्या है? मैं बच्चा पैदा करने वाली मशीन नहीं हूं। और वैसे भी दुनिया की जनसंख्या इतनी बढ़ रही है, ऐसे में अगर कुछ लोगो के बच्चे न भी हो तो ठीक है। '' Wow! विद्या के इस बयान का क्या कहना
COMMENTS