
महिला दिवस के अवसर पर समूह में विशेष रूप से आईं अंतरा का समूह प्रबधन की ओर से सम्मान भी किया गया। विद्यार्थियों ने उनसे बडी संख्या में ऑटोग्राफ लिया व उनके साथ सेल्फी खिंचवाई।
विहान 2017 में आज सिंगिंग के सोलो व डुएट परफारमेंस हुए जिसमें प्रतिभागियों ने नए.पुराने सदाबहार हिन्दी फिल्मी गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी जिन्हें सुनकर दर्शक झूम उठे। प्रतिभागियों को सुन रहीं सुश्री अंतरा ने उनकी गायकी की सराहना की और कहा कि वे और अधिक रियाज कर सुरों की इस दुनिया में और आगे तक जा सकते हैं। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में मौजूद संगीत विशेषज्ञों ने भी विद्यार्थियों को अपनी गायकी को बेहतर बनाने संबंधी उपयोगी टिप्स दिये।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रुप में मध्य प्रदेश सरकार के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने छात्रों के टैलेंट की सराहना करते हुए कहा युवा इंजीनियर देश की तरक्की में बड़ा योगदान दे सकते हैं। राधारमण समूह के चेयरमेन आर आर सक्सेना ने इस अवसर पर सुश्री अंतराए व मंत्री गौरीशंकर बिसेन को स्मृति चिन्ह भेंट किया और उन्हें शुभकानाएं दीं।