फिल्मों के जबरा फैन्स के लिए आ रहा है एशिया का पहला VIRTUAL REALITY LOUNGE

HP इंडिया ने थियेटर फ्रेंचाइजी PVR के साथ एशिया का पहला वर्चुअल रिएलिटी लॉउंज लाने के लिए पार्टनरशिप किया है. ये लॉउंज PVR ECX नोएडा, भारत में स्थापित किया जाएगा. जल्द ही भारत में ऐसे 10 VR लॉउंज तैयार किए जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक VR लॉउंज लाने का आइडिया इसलिए आया ताकि फिल्मों के जबरा फैन्स को VR पॉड्स के जरिए वर्चुअल रिएलिटी एक्सपिरियंस कराया जा सके. इन VR पॉड्स में VR एक्सपिरियंस देने के लिए HP Omen डेस्कटॉप या लैपटॉप और HTC Vive हेडसेट मौजूद होंगे.

इन लॉउंज में हर थीम की फिल्में जैसे ड्रामा, साई-फाई, हॉरर और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. आपके केवल इसके लिए PVR ECX के किसी शो का टिकट खरीदना होगा. मूवी फैन्स यहां लगभग 8 गेम भी खेल सकते हैं. इस एक्सपिरियंस को 1.5 मिनट से 10 मिनट के बीच आप ले पाएंगे.

PVR के चेयरमैन के बयान में कहा कि VR इंटरटेनमेंट की दुनिया का भविष्य है और HP VR-रेडी कंपनी है इसलिए PVR ने इनके साथ पार्टनरशिप किया है. कंपनी का मानना है कि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में VR एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा और दर्शकों को ये खूब लुभाएगा.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top