
इन लॉउंज में हर थीम की फिल्में जैसे ड्रामा, साई-फाई, हॉरर और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. आपके केवल इसके लिए PVR ECX के किसी शो का टिकट खरीदना होगा. मूवी फैन्स यहां लगभग 8 गेम भी खेल सकते हैं. इस एक्सपिरियंस को 1.5 मिनट से 10 मिनट के बीच आप ले पाएंगे.
PVR के चेयरमैन के बयान में कहा कि VR इंटरटेनमेंट की दुनिया का भविष्य है और HP VR-रेडी कंपनी है इसलिए PVR ने इनके साथ पार्टनरशिप किया है. कंपनी का मानना है कि इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में VR एक बड़ा बदलाव लेकर आएगा और दर्शकों को ये खूब लुभाएगा.