'Yeh Hai Mohabbatein' की Aliya यानि Krishna Mukherjee को डेट कर रहे है Aly Goni(Romi)

मुंबई: छोटे पर्दे में साथ काम करने वाले कई कलाकार रियल लाइफ में भी करीब आ जाते हैं, और फिर उनका ये प्यार जमाने से छिप नहीं पाता है। ताजा खबर है, सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ के कलाकारों की।

सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ ने विवेक और दिव्यांका को मिलाया, दोनों ने जल्दी ही शादी कर ली। इसके बाद अदिति भाटिया और अभिषेक वर्मा की भी डेटिंग की खबरें आने लगीं। लेकिन अब इस सीरियल ने एक और रियल लाइफ जोड़ी बना दी है, जी हां, सीरियल में रमण भल्ला के छोटे भी रोमी का किरदार अदा करने वाले अली गोनी इसी सीरियल की हॉट टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी को डेट कर रहे हैं। कृष्णा सीरियल में आलिया का किरदार निभाती हैं।

दोनों के अफेयर की खबरें काफी समय से आ रही थीं लेकिन अब इस बात का प्रमाण भी मिल गया है। हाल ही में अली का जन्मदिन था और कृष्णा ने अपनी और अली की ये हॉट फोटो इंस्टाग्राम पर साझा करके अली को जन्मदिन विश किया। इतना ही नहीं अली के जन्मदिन पर उनके घरवाले आए थे, इस फैमिली रीयूनियन में आलिया भी शामिल हुई थीं
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top