
सरकार-3 पहले 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी। पोस्ट प्रोडक्शन वर्क में हो रही देरी की वजह से इस फिल्म की रिलीज को आगे बढाया गया है। इस बात की जानकारी फिल्म के डिट्रीब्यूशन पार्टनर ईरोस ने सोशल मीडिया पर शेयर की।
ज्ञातव्य है कि पहले यह फिल्म 17 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही थी, जिसे बदलकर 7 अप्रैल रामगोपाल वर्मा के जन्म दिन पर तय किया गया था, अब इसे एक बार फिर से बढाकर 12 मई किया गया। यह फिल्म रामगोपाल वर्मा की पहली दो फिल्म की तीसरी कडी है। इससे पहले दोनों फिल्मों में पिता और पुत्र की जोडी देखने को मिली थी। फिल्म का पहला पार्ट साल 2005 में आया थो जो काफी लोकप्रिय हुआ था। उस फिल्म में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में थे। फिल्म का दूसरा पार्ट सरकार राज साल 2008 में आया था। सरकार राज में अमिताभ और अभिषेक के अलावा ऐश्वर्या राय भी नजर आई थीं।
आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' के ट्रेलर को रिलीज करने के लिए भी मेकर्स ने एक अनोखा तरीका निकाला था। क्योंकि फिल्म की कहानी आयुष्मान खुराना द्वारा लिखे एक नॉवेल और उसकी कहानी के बारे में है तो मेकर्स ने इसका ट्रेलर भी कुछ नॉवेल वाले ही अंदाज में रिलीज किया था। फिल्म का ट्रेलर चैप्टर्स के हिसाब से रिलीज किया गया था।
सरकार-3 में अमिताभ बच्चन के साथ जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेई, रॉनित रॉय, यामी गौतम और अमित साध दिखाई देंगे। फिल्म में जैकी श्रॉफ खलनायक माइकल वाल्लया की भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म में मनोज वाजपेयी गोविंद देशपांडे के किरदार मेंं दिखेंगे। रॉनित रॉय गोकुल के रूप में नजर आयेंगे, जो कि फिल्म का एक अहम किरदार है। यामी गौतम फिल्म में अन्नू करकरे का किरदार निभायेंगी जो सरकार से अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहती है। वहीं अमित साध फिल्म में अमित शिवाजी (चीकू) नागरे के किरदार में नजर आयेंगे।