अपनी फीस में 50% का इजाफा चाहते हैं Kapil Sharma

एक तरफ कपिल अपनी फीस में इजाफा चाहते हैं, तो दूसरी तरफ सुनील ग्रोवर शो में वापस आने को तैयार नहीं हैं. सुनील ने ट्वीट कर कहा है कि मैं सिर्फ एक्ट करना चाहता हूं, जिससे लोगों का मनोरंजन हो. मेरे लिए कुछ करने और कुछ न करने का कारण सिर्फ पैसा नहीं हो सकता । सोनी चैनल ने कपिल को अल्टीमेटम दिया है कि वो जल्द इन सबको शो में वापस लाए और शो की टीआरपी बढ़ाएं. लेकिन लगता है कपिल को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता. खबरों के मुताबिक, कपिल अपनी फीस में 50% का इजाफा चाहते हैं. लेकिन क्या कपिल इतनी फीस के लायक हैं. क्या पहले उन्हें अपने व्यवहार को ठीक नहीं करना चाहिए.

कपिल शर्मा की वजह से उनके शो से सुनील ग्रोवर, अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा शो छोड़कर चले गए. इससे शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ा और टीआरपी चार्ट में शो चौथे नंबर से दसवें नंबर पर पहुंच गया.

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया से वापस आते समय फ्लाइट में कपिल शर्मा ने शराब पीकर सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने सुनील को अपशब्द कहे थे और खबरों के मुताबिक सुनील पर हाथ भी उठाया था. सुनील ने उस समय तो कुछ नहीं कहा लेकिन उसके बाद उन्होंने कपिल के साथ शूट करने से मना कर दिया था. सुनील के समर्थन में अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा भी आए और उन्होंने शो करने से मना कर दिया.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top