Latest, Hindi, News, Samachar, Bollywood, Kapil Sharma, Sony Channel, Sunil Grover, Ali Asghar, Chandan Prabhakar, Sugandha Mishra,

कपिल शर्मा की वजह से उनके शो से सुनील ग्रोवर, अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा शो छोड़कर चले गए. इससे शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ा और टीआरपी चार्ट में शो चौथे नंबर से दसवें नंबर पर पहुंच गया.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया से वापस आते समय फ्लाइट में कपिल शर्मा ने शराब पीकर सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की थी. उन्होंने सुनील को अपशब्द कहे थे और खबरों के मुताबिक सुनील पर हाथ भी उठाया था. सुनील ने उस समय तो कुछ नहीं कहा लेकिन उसके बाद उन्होंने कपिल के साथ शूट करने से मना कर दिया था. सुनील के समर्थन में अली असगर, चंदन प्रभाकर और सुगंधा मिश्रा भी आए और उन्होंने शो करने से मना कर दिया.
COMMENTS