जब Aamir Khan की वजह से हुआ Begum Jaan का ईगो हर्ट

मुंबई : विद्या ने फिल्म 'बेगम जान' में काम करने को अपना लक बताया और कहा कि इसके पीछे कारण यह है कि इसके पहले विद्या को बंगाली फिल्म में काम करने का अवसर मिला था, जिसे उन्होंने मना कर दिया था। विद्या बालन की फिल्म 'बेगम जान' 14 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है।

मुंबई में फिल्म बेगमजान के इंटरव्यू के दौरान बुधवार को खास बातचीत में विद्या ने बताया कि एक बार जब वो किसी के फ्यूनरल पर गई थीं तो उनकी फोटो खीचीं जा रही थीं। तभी वहां आमिर खान के आने की खबर आई। मीडिया आमिर की ओर चली गई। इतना ही नहीं जल्दबाजी में उन्हें किसी ने धक्का भी मार दिया। इस बात का विद्या बालन को सदमा लगा। 

विद्या के अनुसार वो उस बात को पचा नहीं पाई लेकिन बाद में उन्हें समझ में आया कि ऐसा मीडिया ने जानबूझकर नहीं किया था बल्कि आमिर खान उनसे बड़े अभिनेता हैं । इस मौके पर विद्या बालन ने यह भी कहा कि जब वो दुखी या गुस्सा होती हैं तो लगातार बोलती हैं ताकि उनके अन्दर से वो सब निकल जाए और फिर उन्हें फिर किसी भी बात का मलाल नहीं रहे।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top