Aamir Khan का नया प्रोजेक्ट एक मराठी शो, 'तूफान आलंया' टीज़र जारी

बड़े परदे पर दंगल के जरिये दुनिया को 'छोरियां हैं बेस्ट ' का पाठ पढ़ाने वाले और दंगल' में रेसलर महावीर सिंह फोगाट की दमदार भूमिका निभाने के बाद बॉलिवुड ऐक्टर आमिर ने अपने नए प्रॉजेक्ट का खुलासा किया है। यह आमिर की कोई नई फिल्म नहीं, बल्कि एक मराठी शो है जिसका नाम 'तूफान आलंया' है। उन्होंने ट्विटर पर इसका टीजर शेयर किया है। टीज़र के मुताबिक शो तीन सेलेब्रिटी जोड़ियां मुकाबले में होंगी।

यह शो महाराष्ट्र में जल संकट से निबटने के लिए शुरू किये गए अभियान पर आधारित होगा। 8 अप्रैल से शुरू हो रहे इस शो में आमिर ऐक्टर जितेंद्र जोशी के साथ नजर आएंगे। गौरतलब है कि आमिर इससे पहले भी मराठी टीवी शो ‘चला हवा येऊ द्या’ में नजर आए थे। इतना ही नहीं, इस शो के सेट पर उन्होंने मराठी बोलकर सबको हैरान कर दिया था।

आमिर खान अब पानी के लिए नया दंगल छेड़ने जा रहे हैं। महाराष्ट्र मे जल संकट से निबटने के लिए शुरू किये गए अपने अभियान के तहत आमिर खान का नया शो आएगा जिसके लिए आमिर ने टीज़र जारी कर दिया है।आपको याद होगा कि मराठी टीवी शो ' चला हवा येऊ द्या ' में पिछले दिनों आमिर खान अपनी बीबी किरण के साथ आये थे और वहां उन्होंने बताया था की कि वो अपनी मराठी को दुरुस्त कर रहे हैं क्योंकि जल्द ही मराठी चैनलों के लिए कुछ इंटरेस्टिंग लेकर आ रहे हैं। आमिर खान के इस नए शो का नाम ' तूफ़ान आलंया ' रखा गया हैं। शो में आमिर , मराठी के टैलेंटेड अभिनेता जितेंद्र जोशी के साथ नज़र आ रहे हैं ।

विदर्भ योद्धा नाम की टीम में भरत गणेशपुरे और अमृता दाते, मराठवाड़ा वीर टीम में गिरीश कुलकर्णी और प्रतीक्षा लोनकर और पश्चिम महाराष्ट्र मावले टीम में सुनील बर्वे और सई ताम्हणकर होंगी। आमिर खान इस प्रोमो में मराठी बोली में शो का आगाज़ कर रहे हैं लेकिन उनका अंदाज़ अब भी दंगल की हरयाणवी स्टाइल जैसा ही है।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top