
बॉलीवुड के स्टार किड जो हैं वो किसी से कम नहीं है। अपने स्टार-पेरेंट्स को देख कर वो सबकुछ बहुत जल्दी सीख जाते हैं। मीडिया के सामने आने से लेकर तस्वीरों के लिए पोज़ देने तक ये स्टार किड स्टार से कम नहीं होते। कुछ ऐसा ही शाह रुख़ ख़ान और गौरी ख़ान के बेटे अबराम के लिए फील करते हैं करण जौहर।
करण ने हाल ही में गौरी ख़ान और अबराम की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें अबराम मां गौरी के साथ तस्वीर के लिए पोज़ दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए करण ने लिखा कि, अबराम एक बेहतरीन पोज़र बन रहे है, पोज़ देने में अबराम ने अपनी खुबसूरत और इंटेलिजेंट मां को भी पीछे छोड़ दिया है।