
लुसिंडा बॉलिवुड में डेब्यू करने वाली हैं और उनको भी सैन फ्रांसिस्को फिल्म फेस्टिवल में इनवाइट किया गया था। वहां उनकी मुलाकात शाहरुख खान से हुई। इसमें उनको सिनेमा में अतुलनीय योगदान देने के लिए ट्रिब्यूट दिया गया था। इसी इवेंट से शाहरुख खान ने हॉलिवुड फिल्ममेकर ब्रेट रैटनर के साथ ट्विटर पर लाइव इंटरव्यू भी किया था।
लुसिंडा की बात करें तो वह 'अतिथि तुम कब जाओगे' की सीक्वल, 'अतिथि इन लंदन' में नजर आने वाली हैं। फिलहाल, यह खूबसूरत हसीना लॉस एंजिलिस में है और कुछ रोल्स के लिए आॅडिशन देने में व्यस्त है। एसआरके के साथ इनकी तस्वीर सामने आने के बाद ऐसी भी खबरें आम हो गई हैं कि वह जल्द ही शाहरुख खान के साथ किसी बॉलिवुड फिल्म में नजर आ सकती हैं।