
अभिनेता-गायक आदित्य नारायण की 95 वर्षीय दादी मां अपने पोते की शादी किसी ऐक्ट्रेस के साथ होते हुए देखना चाहती हैं। लोकप्रिय बॉलिवुड गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य अभी बच्चों के एक रिऐलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस सीजन 6' को होस्ट कर रहे हैं।
इस प्रोग्राम में बॉलिवुड संगीतकार-गायक-अभिनेता हिमेश रेशमिया, गायिका नेहा कक्कड़ और गायक जावेद अली जज की भूमिकाओं में हैं।