
वीडियो में एजाज कहते दिख रहे हैं “अगर आप लोग मर्द हो, माई के लाल हो – Modi जी, योगी जी और गौ रक्षक ये है हार्ले डेविडसन. Harley Davidson ये बेल्ट है. ये मैंने कल एयरपोर्ट से खरीदा है. ये उसका बिल है 8 हजार रुपये खर्चा किया है मैंने. अब मैं गौ रक्षकों से, मोदी जी से और योगी जी से ये बोलता हूं कि हार्ले डेविडसन गाय माता का बेल्ट बेच रहा है दिस इज ए काऊ लेदर बेल्ट जो पूरे हिंदुस्तान में और पूरे वर्ल्ड में बिक रहा है.” एजाज ने Yogi Aditya Nath, को हार्ले डेविडसन की गाय की खाल वाली बेल्ट की बिक्री रोकने की चुनौती दी है. एजाज के संदेश से ज्यादा एजाज के तरीके ने सवाल खड़े कर दिए हैं.
एजाज ने ये बयान कश्मीर से दिया है. कश्मीर में उनकी फिल्म ‘है तुझे सलाम इंडिया’ की शूटिंग चल रही है. इससे पहले भी उनकी फिल्म ‘लव डे’ आई थी तो उन्होंने पिछले साल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के भांजे की महफिल में विवादित गाना गाया था