
एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म पैडमैन की शूटिंग में व्यस्त हैं। आर बाल्की के डायरेक्शन में बन रही फिल्म को ट्विंकल खन्ना प्रोड्यूस कर रही हैं। खास बात यह है कि, इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे। हाल ही में फिल्म को लेकर शूटिंग दिल्ली में हुई जिसके ताजा फोटो आए हैं।
यह कहानी अरुणाचलम मृगुनाथम की जीवनी पर अाधारित है जिसने देश को सबसे पहला लो-कोस्ट सेनेटरी नैप्किन दिया था। पैडमैन इसी साल के अंत तक रिलीज़ होगी। अमिताभ ने शनिवार को आईआईटी में निर्देशक आर. बाल्की के निर्देशन वाली इस की फिल्म की शूटिंग की.
बिग बी ने शनिवार रात अपने ब्लॉग पर लिखा, “आर. बाल्की ने आईआईटी दिल्ली में अक्षय कुमार और सोनम के साथ एक फिल्म बनाई है. यह दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और चाहता हूं कि मैं कुछ शॉट्स में अपने अंदाज में ही दिखूं.” 74 साल के अभिनेता ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वह अक्षय, सोनम और बाल्की के साथ नजर आ रहे हैं.
अमिताभ और बाल्की ‘चीनी कम’, ‘पा’, ‘शमिताभ’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने उनके साथ ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और ‘की एंड का’ जैसी फिल्मों में अतिथि भूमिका भी निभाई है