Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Akshay Kumar, National Award 2017, Best Actor, Rustam ', Respect, .'airlift

अक्षय कुमार को सिर्फ 'रुस्तम' के लिए ही बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला है, बल्कि इस लिस्ट में 'एयरलिफ्ट' भी शामिल है. हालांकि विनर्स की लिस्ट में अक्षय का नाम सिर्फ 'रुस्तम' के लिए ही है.'एयरलिफ्ट' के डायरेक्टर राजा कृष्णन मेनन ने कहा, 'मुझे लगा कि अक्षय ने सिर्फ 'रुस्तम' के लिए जीता है. अगर उन्हें 'एयरलिफ्ट' के लिए भी जीता है, तो इससे ज्यादा खुशी की बात कोई हो नहीं सकती. अक्षय इस अवॉर्ड के हकदार हैं. अक्षय बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और फिल्मों के लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं.'
नेशनल अवॉर्ड के जूरी हेड प्रियदर्शन ने यह साफ किया है कि अक्षय को 'रुस्तम' और 'एयरलिफ्ट' दोनों के लिए यह अवॉर्ड मिला है. उन्होंने कहा, 'कुछ तकनीकी कारणों से लिस्ट में सिर्फ 'रुस्तम' का नाम रखा गया था, लेकिन अक्षय को यह अवॉर्ड 'रुस्तम' के साथ-साथ 'एयरलिफ्ट' के लिए भी मिला है. अक्षय ने दोनों फिल्मों में अच्छा काम किया है इसलिए उन्हें दोनों फिल्मों के लिए अवॉर्ड मिला है.
अक्षय ने प्रियदर्शन के साथ 'हेरा फेरी' और 'खट्टा मीठा' फिल्मों में काम किया है. प्रियदर्शन को इस साल नेशनल अवॉर्ड के लिए सबमिट हुई दो भाषाओं की फिल्मों ने बहुत प्रभावित किया. उन्होंने कहा, बंगाली और मराठी फिल्मों ने मुझे बहुत प्रभावित किया है. 'कासव' को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड और राजेश मपुस्कर को 'वेंटिलेट'र के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड देने के लिए सारे जूरी मेम्बर एक बार में राजी हो गए. बंगाली और मराठी फिल्में सबसे आगे थी, उन्हें बस मलयालम फिल्मों से कॉम्पटीशन मिला था
COMMENTS