Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Akshay Kumar, 'airlift' Rustam, National Award, Asian Heart Institute, Doctor Ramakant Panda, Movie Stunt Artists Association, Fighters, Stuntmans, Medical, Health insurance

अक्षय कुमार ने पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में पकड़े गए और अब सजायाफ्ता भारत के पूर्व नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव से जुड़े सवाल पर किसी भी तरह की कोई भी टिप्पणी करने से साफ मना कर दिया. सोनू निगम द्वारा अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर आपत्ति उठाए जाने के सवाल को भी अक्षय कुमार ने अनसुना और नजरांदाज कर दिया.
अक्षय कुमार ने मुम्बई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर रमाकांत पांडा के साथ मिलकर मूवी स्टंट आर्टिस्ट्स एसोसिएशन के फाइटर्स और स्टंटमैन्स के लिए मेडिकल ऐंड हेल्थ इंश्योरेन्स मुहैया कराने की स्कीम का ऐलान किया. अक्षय ने इस मौके पर फिल्मों में स्टंट करने वाले स्टंटमैन्स की खूब प्रशंसा की और इनपर हमेशा रहने वाले जान के जोखिम पर विस्तार से चर्चा की. अक्षय ने इन्हें हर तरह की मदद मुहैया कराने की बात भी कही.
अक्षय ने पिछले 26 सालों में किसी भी तरह के स्टंट को परफॉर्म करने के दौरान किसी भी तरह की चोट नहीं लगने की बात की और इसका पूरा श्रेय उन्होंने अपनी सभी फिल्मों के स्टंट कोरियोग्राफर्स को दिया.
COMMENTS