
नेशनल फिल्म अवॉर्ड के घोषणा होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर बवाल सा मच गया हैं. लोगों का मानना है कि इस साल का नेशनल अवॉर्ड आमिर खान को उनकी फिल्म 'दंगल' के लिए मिलना चाहिए था. नेशनल अवॉर्ड्स को लेकर हर बार कोई ना कोई विवाद सामने आ जाता है और लोग सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर देते हैं. इसी कड़ी में अब अक्षय कुमार पर भी निशाना लगाया जा रहा है.
फिल्म रुस्तम के लिए यह पुरस्कार पाने के बाद अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की हैं. उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए अपने फैंस के साथ-साथ जूरी का भी जिक्र किया हैं. उन्होंने साथ में एक वीडियो भी पोस्ट किया है. फिलहाल अक्षय कुमार सोनम कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए शूटिंग कर रहे हैं.