
इसके अलावा आलिया ने रणबीर कपूर के साथ अपनी फिल्म की शुरुआत को लेकर कहा कि, ''रणबीर कपूर जब संजय दत्त की फिल्म खत्म करेंगे तब हम शुरू करेंगे।'' इस मौके पर आलिया ने रणबीर कपूर के संजय दत्त वाले लुक की भी सराहना की। आलिया कहती हैं, ''संजय दत्त के लुक में रणबीर कपूर बहुत अच्छे लग रहे हैं। मैं फिल्म देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।''
आलिया से जब पूछा गया कि क्या वो इंटरनेशनल सिंगर जस्टिन बिबर के साथ परफॉर्म करने वाली हैं तो उन्होंने कहा, ''मैं आपको जस्टिन बीबर के साथ सिर्फ दिखूंगी लेकिन परफॉर्म नहीं करूंगी। आपको बता दें कि, आलिया भट्ट की अगली फिल्म रणबीर कपूर के साथ होगी जोकि एक लव स्टोरी है।
गौरतलब है कि इन दिनों वरुण धवन ट्विटर से नदारद हैं। इसके पीछे उन्होंने कारण दिया है कि कभी-कभी सोशल नेटवर्किंग से भी छुट्टी लेनी चाहिए। इसलिए वो भी लेंगी। आलिया कहती हैं, ''वरुण धवन ने ट्विटर से सन्यास ले लिया है। कभी-कभी लेना पड़ता है। मैं भी लूंगी कुछ समय के लिए। यह ठीक भी है। हर किसी को छुट्टी लेनी चाहिये।''