
दरअसल सीनियर बच्चन ने फैन्स के साथ ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर की। इनमें राम गोपाल वर्मा भी नजर आ रहे हैं। सीनियर बच्चन ने ट्वीट किया, 'फिर से शूटिंग जारी है। मेरे और आरजीवी के बीच चली कई घंटों की बहस के बाद तय किया गया है कि 'सरकार 3' में मेरा लुक बदला जाएगा। हालांकि आखिरी में अमिताभ ने स्माइली का साइन बनाने के साथ लिखा कि मजाक कर रहा हूं।'
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन और राम गोपाल वर्मा एक बार फिर फैन्स के बीच 'सरकार 3' लेकर आ रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी का यह तीसरा भाग होगा। सा फिल्म की रिलीज डेट को कई बार बदला जा चुका है।
हालांकि अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है कि बिग बी का यह लुक किस बात के लिए रखा गया है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फैन्स इस फिल्म की रिलीज को कैसा रिस्पांस देते हैं। बिग बी ने ट्विटर पर कहा, 'फिर से शूटिंग जारी है। राम गोपाल वर्मा के साथ लंबी बातचीत के बाद मैंने 'सरकार 3' में अपना लुक बदलने का फैसला किया। मजाक कर रहा हूं।'
उन्होंने ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें वह बेंच पर बैठे कुछ सोचते नजर आ रहे हैं। एक दूसरी तस्वीर में अमिताभ, राम गोपाल के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इरोज इंटरनैशनल द्वारा प्रस्तुत और अलुंब्रा एंटरटेंमेंट, वेब सिनेमाज और एबी कॉर्प द्वारा निर्मित 'सरकार 3' इस सीरीज की तीसरी फिल्म है।
इंडियन पॉलिटिक्स की पृष्ठभूमि पर बनी 'सरकार 3' में अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे के रोल में तीसरी बार नज़र आएंगे। फिल्म में यामी गौतम, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, अमित साध, रोहिणी हटंगड़ी, रोनित रॉय और भरत दाभोलकर भी हैं।