हमारा यहां उद्देश्य स्वच्छता से जुड़ने से है : Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन इन दिनों नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के ब्रैंड एंबेस्डर हैं। गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कचरा प्रबंधन एक बहुत बड़ी समस्या है। हमें इसके लिए बहुत छोटी उम्र से ही एक प्रकार की सोच और प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। हमें इसे कक्षा में पढ़ाए जाने की आवश्यकता है।’ बनेगा स्वच्छ इंडिया के चौथे सीजन के शुभारंभ के मौके पर मौजूद अभिनेता ने शहर को स्वच्छ बनाए रखने के बारे में बात की।

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की ख्वाहिश है कि स्कूल के सेलेबस में कुछ बदलाव चाहिए। उनका कहना है कि स्कूलों में कचरा प्रबंधन का विषय शामिल होना चाहिए। 

उन्होंने कहा, ‘हमारा यहां उद्देश्य स्वच्छता से जुड़ने से है। हमें अपने कचरे की अलग-अलग पहचान करने की आवश्यकता है। जहां से कचड़ा निकलता है, अगर हम उसे वहीं पहचान लें तो इसे रिसाइकिल करने में हमें आसानी होगी। हम अपने देश पर से कूड़े-कचरे का बोझ कम कर सकते हैं।’ अमिताभ बच्चन बनेगा स्वच्छ इंडिया के कैंपेन एम्बेसडर हैं।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top