
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की ख्वाहिश है कि स्कूल के सेलेबस में कुछ बदलाव चाहिए। उनका कहना है कि स्कूलों में कचरा प्रबंधन का विषय शामिल होना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘हमारा यहां उद्देश्य स्वच्छता से जुड़ने से है। हमें अपने कचरे की अलग-अलग पहचान करने की आवश्यकता है। जहां से कचड़ा निकलता है, अगर हम उसे वहीं पहचान लें तो इसे रिसाइकिल करने में हमें आसानी होगी। हम अपने देश पर से कूड़े-कचरे का बोझ कम कर सकते हैं।’ अमिताभ बच्चन बनेगा स्वच्छ इंडिया के कैंपेन एम्बेसडर हैं।