साउथ की फिल्म ‘रोग’ में नजर आने वाली Angela Krislinzki ने Hrithik Roshan से मांगी माफी

स्पैनिश मॉडल एनजिला क्रिस्‍लिंस्‍की ने बॉलीवडु अभिनेता ऋतिक रोशन से माफी मांगी है. ये खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई है और खुद ऋतिक रोशन को सामने आना पड़ा. इसके बाद इस खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा- ‘डीयर लेडी, तुम कौन हो और क्‍यों झूठ बोल रही हो.' इसके बाद इस मॉडल ने ट्विटर पर ही ऋतिक रोशन से इस मामले पर सफाई देते हुए माफी मांग ली. दरअसल हुआ ये है कि कल डीएनए अखबार में एक इंटरव्यू छपा था जिसमें एनजिला ने बताया था कि उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ दो विज्ञापन किए हैं और वो उनके लिए अच्छे मेंटर साबित हुए हैं.  इस इंटरव्यू में एनजिला ने कहा था कि ऋतिक रोशन उनके करियर को सही दिशा में ले जाने में भी उनकी मदद कर रहे हैं.

एनजिला ने लिखा, 'मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं और इस तरह की हेडलाइन के लिए आपसे माफी मांगती हूं. यह वास्तव में दिल दुखाने वाला है. मैं आपकी उतनी ही बड़ी शुभचिंतक हूं जितने की बाकी है लेकिन मुझे आपके साथ दो विज्ञापनों में काम करने का मौका मिल चुका है.'

एनजिल ने आगे लिखा, 'जब मैंने आपको मेंटर कहा तो इसका मतलब एक सही दिशा दिखाने वाले शख्स से था. वो आर्टिकल इस बारे में था कि लाखों लोगों की तरह कैसे आपने मुझे भी प्रेरणा दी है. अगर आपको इसकी वजह से कोई परेशानी हुई तो मुझे माफ कर दें.' इसके बाद ऋतिक रोशन ने इस मॉडल को करियर में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए माफ कर दिया. आपको बता दें कि एनजिला स्पेन से हैं लेकिन बहुत जल्द वो साउथ की फिल्म ‘रोग’ में नजर आने वाली हैं. एनजिल ने ऋतिक के साथ एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top