
एनजिला ने लिखा, 'मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं और इस तरह की हेडलाइन के लिए आपसे माफी मांगती हूं. यह वास्तव में दिल दुखाने वाला है. मैं आपकी उतनी ही बड़ी शुभचिंतक हूं जितने की बाकी है लेकिन मुझे आपके साथ दो विज्ञापनों में काम करने का मौका मिल चुका है.'
एनजिल ने आगे लिखा, 'जब मैंने आपको मेंटर कहा तो इसका मतलब एक सही दिशा दिखाने वाले शख्स से था. वो आर्टिकल इस बारे में था कि लाखों लोगों की तरह कैसे आपने मुझे भी प्रेरणा दी है. अगर आपको इसकी वजह से कोई परेशानी हुई तो मुझे माफ कर दें.' इसके बाद ऋतिक रोशन ने इस मॉडल को करियर में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए माफ कर दिया. आपको बता दें कि एनजिला स्पेन से हैं लेकिन बहुत जल्द वो साउथ की फिल्म ‘रोग’ में नजर आने वाली हैं. एनजिल ने ऋतिक के साथ एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है,