Anushka Sharma : तुम ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकते Virat

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से प्यार अब किसी से छूपा नहीं है. इंस्टाग्राम पर विराट ने एक नई तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर में विराट ने अपने साथी खिलाड़ियों रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को टैग करते हुए लिखा कि वो अभी शेव नहीं करवाने वाले. इस तस्वीर पर अनुष्का शर्मा ने क्यूट सा जवाब देते हुए कहा है कि तुम ऐसा बिल्कुल नहीं कर सकते. विराट ने भी अनुष्का के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा है कि ओके और साथ में प्यार भरी स्माइली भी पोस्ट की

हाल ही में विराट को जब चोट लगी थी तब अनुष्का शर्मा उनसे मिलने बैंगलुरु पहुंची थी. इसके बाद से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. तस्वीरों के वायरल होने के बाद विराट ने अपने इस्टाग्राम की प्रोफाइल पिक अनुष्का के साथ ही लगा ली. आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं था जब विराट ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया. इससे पहले भी वैलेंटाइन-डे के दिन अनुष्का को मैसेज लिखते हुए कहा था कि तुम्हारे साथ तो हर दिन वैलेंटाइन-डे है.

आपको बता दें कि महिला दिवस के दिन भी विराट ने अपनी मां और अनुष्का शर्मा की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. विराट ने यह तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि आप दोनों का साहस काबिले तारीफ है.

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top