
हाल ही में विराट को जब चोट लगी थी तब अनुष्का शर्मा उनसे मिलने बैंगलुरु पहुंची थी. इसके बाद से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. तस्वीरों के वायरल होने के बाद विराट ने अपने इस्टाग्राम की प्रोफाइल पिक अनुष्का के साथ ही लगा ली. आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं था जब विराट ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया. इससे पहले भी वैलेंटाइन-डे के दिन अनुष्का को मैसेज लिखते हुए कहा था कि तुम्हारे साथ तो हर दिन वैलेंटाइन-डे है.
आपको बता दें कि महिला दिवस के दिन भी विराट ने अपनी मां और अनुष्का शर्मा की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. विराट ने यह तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि आप दोनों का साहस काबिले तारीफ है.