फिल्मों के जरिये गलियां घर तक क्यों लाना चाहते हो : Asha Parekh

बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना और सदाबहार अभिनेत्री आशा पारेख ने सेंसरशिप पर अपनी बात रखी है। आशा पारेख कहती हैं, ''सेंसरशिप की जरूरत हमें हमेशा रहेगी। हमारा बच्चा इंटरनेट पर क्या कर रहा है? क्या देख रहा है? इस चीज का हमेशा हमें पता होना चाहिए इसलिए हमें उसकी चीजों को भी सेंसर करना पड़ता है। बॉलीवुड की ए ग्रेड फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को यह बात समझनी चाहिए कि वो जो No Censorship की बात करते हैं वो अपनी फिल्मों को लेकर करते हैं लेकिन क्या कभी उन्होंने बी या सी ग्रेड की फिल्मों के बारे में सोचा है। क्योंकि ऐसी फिल्मों को आप बिना सेंसर किए रिलीज़ ही नहीं कर सकते।आपको बता दें कि, आशा की बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' को हाल ही में बॉलीवुड के दबंग ख़ान सलमान ने रिलीज़ किया था। अब इसको दिल्ली में आमिर ख़ान रिलीज़ करेंगे। 

सदाबहार अभिनेत्री आशा पारेख ने सेंसरशिप को जीवन का एक अहम हिस्सा मानते हुए इसकी शुरुआत अपने घर से करने की बात कही। उन्होंने फिल्मों पर की जा रही सेंसरशिप को भी सही ठहराया है। इसमें कोई दो राह नहीं कि सदाबहार अभिनेत्री पारेख मौजूदा अभिनेत्रियों के लिए इंस्परेशन हैं। 

इसके अलावा आशा पारेख ने यह भी कहा कि ''जब वो सेंसरशिप की अध्यक्षा थीं तो उन्होंने नियमों का पालन किया। वहीं मौजूदा अध्यक्ष पहलाज निहलानी भी कर रहे होंगे। इसलिए उनका भी विरोध हो रहा होगा।'' हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आप यह तर्क दोगे कि बाजार में लोग गंदी-गंदी गलियां देते हैं, वही गालियां अगर हम फिल्म में दिखाए तो क्या फर्क पड़ता है। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने यह सवाल पूछने वालों से पूछा कि क्या वो गालियां आप बाजार से घर भी लेकर आते हैं। नहीं ना। फिर फिल्मों के जरिये गलियां घर तक क्यों लाना चाहते हो।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top