
आशुतोष ने इसका ऐलान अपने ट्विटर एकाउंट पर किया है। उन्होंने लिखा है कि वे अपनी अगली फिल्म में तीनों खानों को एक साथ ले रहे हैं। आशुतोष के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड जगत में इस खबर को लेकर हलचल मच गई। वहीं पता करने पर लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली।
कई निर्देशकों ने यह कोशिशें की हैं। जो कई नामचीन निर्देशक नहीं कर पाये हैं, आशुतोष ने कर दिखाया है। खास बात यह है कि उन्होंने खुद इसकी घोषणा कि है कि वे तीनों को साथ लाने में कामयाब हो गये हैं, लेकिन बस कुछ समय बाद ही उनका इरादा बदल गया। आशुतोष गोवारिकर ने ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर किया कि मैं एनाउंस कर रहा हूं, मेरी फिल्म में बॉलीवुड के तीनों खान एक साथ दिखाई देंगे। उन्होंने ये ट्वीट किया वहीं इसके कुछ देर बाद की उनका इरादा बदल गया।
तीनों खानों के साथ फिल्म बनाने के ऐलान के तुरंत बाद ही गोवारिकर ने एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट से पता चला कि वे दरअसल सभी को अप्रैल फूल बना रहे थे। उन्होंने लिखा कि आप सभी नाराज मत होना, काश ऐसा हो सकता लेकिन मैं आप सभी को अप्रैल फूल बना रहा था।
आशुतोष केवल एक दिन के लिए ही तीनों खान को इसलिए साथ ला पाये हैं, क्योंकि आज अप्रैल फूल डे है और आशुतोष ने मस्ती में यह ट्वीट किया है, जिसे इंडस्ट्री के काफी लोग शेयर कर रहे हैं। अब देखना यह है कि तीनों खान इस ट्वीट पर क्या जवाब देते हैं। अभी तक आशुतोष का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। तीनों खानों को साथ देखने की एक्साइटमेंट में सभी खुश हो गए थे लेकिन अब तक बॉलीवुड के तीनों खानों इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।
अप्रैल फूल के दिन आज सुबह से बी टाउन में सलमान खान की फिल्म टयूबलाइट के ट्रेलर लांच को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की अफवाह खूब चर्चा में रही। बाद में फिल्म के पीआर ने स्पष्ट किया कि अभी सलमान ट्रेलर लांच नहीं कर रहे। कोई जानबूझ कर अप्रैल फूल बना रहा है।