
होठों का मज़ाक़ उड़ाने वालों को आएशा टाकिया का मुंहतोड़ जवाब होठों का मज़ाक़ उड़ाने वालों को आएशा टाकिया का मुंहतोड़ जवाबहाल ही में आएशा मुंबई में एक इवेंट में शामिल हुई थीं, जिसमें उनका लुक बदला हुआ महसूस हुआ था। आएशा का चेहरा अलग लग रहा था।
वांटेड में सलमान ख़ान की लीडिंग लेडी बन चुकी आएशा टाकिया ने ठान लिया है कि वो बॉडी शेमर्स और उन पर भद्दे कमेंट करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शेंगी। आएशा लगातार ऐसे लोगों को मैसेज दे रही हैं कि अपना काम करिए और दूसरों पर नुक्ताचीनी करने के बजाए ख़ुद से प्यार करना सीखिए।