'Badrinath Ki Dulhania' ने की 200 करोड़ की कमाई

नई दिल्ली: आपको बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 21 दिनों में 156.98 करोड़ (Gross) की कमाई कर ली है. वहीं विदेशो में इस फिल्म ने करीब 45-50 करोड़ (Gross) कमाई कर ली है. कुल मिलाकर ये फिल्म अब तक 200 करोड़ कमा चुकी है। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और वरूण धवन स्टारर फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकडा पार कर गई है. 24 दिनों में ये फिल्म इस क्लब में शामिल हो गई है

इस फिल्म के सक्सेज को देखते हुए डायरेक्टर शशांक खेतान ने इस सीरिज की तीसरी फिल्म बनाने की भी प्लानिंग कर ली है. हाल ही में उन्होंने कहा है, ‘दर्शकों की ऐसी प्रतिक्रिया पाकर हम बहुत खुश हैं. इससे हमें बहुत प्रोत्साहन मिल रहा है. थियेटर से लोग फिल्म देखने के बाद खुश होकर निकल रहे हैं. इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म बनाने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं.’

आपको बता दें कि आलिया और वरूण की इस केमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है. इस सीरिज की पिछली फिल्म  ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ भी लोगों को पसंद आई थी. इस फिल्म का गाना भी लोगों की जुबान पर छाया हुआ है. .धर्मा प्रोडक्शन ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. करन जौहर ने ट्वीट करके लिखा है- आपके इस प्यार के लिए हम शुक्र गुजार हैं। 


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top