
इस फिल्म के सक्सेज को देखते हुए डायरेक्टर शशांक खेतान ने इस सीरिज की तीसरी फिल्म बनाने की भी प्लानिंग कर ली है. हाल ही में उन्होंने कहा है, ‘दर्शकों की ऐसी प्रतिक्रिया पाकर हम बहुत खुश हैं. इससे हमें बहुत प्रोत्साहन मिल रहा है. थियेटर से लोग फिल्म देखने के बाद खुश होकर निकल रहे हैं. इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म बनाने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं.’
आपको बता दें कि आलिया और वरूण की इस केमेस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया है. इस सीरिज की पिछली फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ भी लोगों को पसंद आई थी. इस फिल्म का गाना भी लोगों की जुबान पर छाया हुआ है. .धर्मा प्रोडक्शन ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. करन जौहर ने ट्वीट करके लिखा है- आपके इस प्यार के लिए हम शुक्र गुजार हैं।