'Bahubali-2 का एक और नया Poster release

यह पोस्टर बाहुबली नाम के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट किया गया. फिल्म के इस पोस्टर को मेकर्स द्वारा कुछ देर पहले रिलीज किया गया है .'बाहुबली 2' रिलीज से पहले ही लगातार चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म से जुड़ी कुछ न कुछ खास न्यूज हर रोज खबरों का हिस्सा बन रही है. कुछ दिन पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया. अब इस फिल्म का एक और नया पोस्टर रिलीज किया गया है.

इस पोस्टर में प्रभास जंग के मैदान में जाते हुए नजर आ रहे हैं. प्रभास ने इस फोटो में लाल कलर की ड्रेस पहनी हुई है और उनके हाथों में हथियार हैं. फिल्म का ये नया पोस्टर इसलिए भी खास है क्योंकि ये आईमैक्स ने बनाया है. इस पोस्टर को देखकर आपको भी फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ जाएगी. 

बता दें कि 'बाहुबली 2' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने बताया कि 'बाहुबली 2' की रिलीज से एक या दो हफ्ते पहले ही 'बाहुबली' भी थिएटर्स में रिलीज की जाएगी. हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं है और न ही इस बारे में कुछ बताया गया है कि 'बाहुबली' कितनी स्क्रीन्स, भाषाओं और शहरों में फिर दिखाई जाए. फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया , राम्या कृष्णन, सत्यराज लीड रोल में हैं. यह फिल्म इस साल 28 अप्रैल को रिलीज होगी.

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top