बाहुबली 2 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक बड़ी खबर यह है कि बाहुबली 2 का नया पोस्टर अचानक से सन्डे को सरप्राइज़ देने आ गया है। फिल्म से एक औऱ तस्वीर जारी की गई है। और इस तस्वीर में राणा दग्गुबाती यानि कि भल्लाल देव, बाहुबली से भिड़ने को बिल्कुल तैयार दिख रहे हैं। फिल्म का तेलुगू म्यूज़िक लॉन्च बहुत ही बड़े स्तर पर पिछले हफ्ते हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में लॉन्च किया गया और अब फिल्म की एक और तस्वीर रिलीज़ की गई
फैन्स फिल्म को लेकर काफी ज़्यादा एक्साइटेड हैं लेकिन अब फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। और इसका कारण है दोनों फिल्मों का एक साथ रिलीज़ होना। दरअसल, बाहुबली के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एसएस राजामौली ने बताया कि बाहुबली 2 की रिलीज़ से एक या दो हफ्ते पहले ही बाहुबली 1 रिलीज़ कर दी जाएगी। जिससे कि लोग दोनों फिल्मों का आनंद बैक टू बैक ले सकें फिल्म के प्रमोशन का ये आइडिया जिसका भी था, शानदार था।
फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी ने भी इस बात पर मुहर लगा दी है कि दोनों फिल्में रिलीज़ होंगी और दर्शकों को मज़ा आएगा। अगला प्रोजेक्ट एसएस राजामौली ने बताया कि बाहुबली के बाद उनका अगला प्लान बहुत ही विस्तृत है। वो परदे पर महाभारत उतारना चाहते हैं और इसके लिए पूरा का पूरा प्लान तैयार है। बस कास्टिंग शुरू करना बाकी है