Bahubali 2 के साथ होगा Salman Khan की Tubelight का धमाका

बाहुबली 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। हो सकता है ट्यूबलाइट के टीजर को बाहुबली के साथ जोड़ दिया जाए। फिल्म 'ट्यूबलाइट' के निर्देशक कबीर खान ने हाल ही में कंफर्म किया था कि सलमान खान की फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है। फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है। लेकिन जल्द ही फिल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर रिलीज कर दिया जाएगा। बहरहाल, अब निर्देशक ने कंफर्म किया है कि बहुप्रतीक्षित फिल्म ट्यूबलाइट का टीजर अप्रैल के अंत तक कर दिया जाएगा।

वहीं, फिल्म का ट्रेलर मई में रिलीज किया जाएगा। कबीर खान ने कहा कि ट्रेलर के माध्यम से हमने लोगों को कुछ मैसेज देना चाहा है. देखते हैं लोगों तक मैसेज पहुंचता है या नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म की एक्ट्रेस ज्हू ज्हू भी प्रमोशन के दौरान कुछ समय के लिए भारत आएंगी। 

ट्यूबलाइट की कहानी 1962 में हुई भारत- चीन युद्ध पर आधारित है। यह दो भाईयों की कहानी है, जहां एक भाई युद्ध के बीच कहीं गायब हो जाता है और फिर दूसरा भाई (सलमान खान) उसकी खोज के लिए निकलता है। सलमान खान ने फिल्म में ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है, जिसे कोई बात काफी देर से समझ आती है। लेकिन भाई की खोज में वह अपनी इन कमजोरियों से लड़ता है।

काफी उम्मीद है कि ट्यूबलाइट के ट्रेलर में हमें सलमान खान का इमोशनल साइड देखने को मिलेगा। क्योंकि फिल्म की कहानी बजरंगी भाईजान की तरह ही काफी इमोशनल सी है। सलमान का अलग अंदाज इस फिल्म में सलमान स्लो learner बने हैं। लिहाजा, उनका अंदाज भी काफी अलग होगा। कबीर खान ने कहा है कि सलमान को इस तरह फैंस ने आज तक कभी नहीं देखा है। 

शानदार लोकेशन कबीर खान की फिल्मों में लोकेशन काफी खूबसूरत होते हैं। उम्मीद है ट्यूबलाइट में भी हमें किसी नए लोकेशन की सैर कराएंगे। चीनी एक्ट्रेस की एंट्री यूं तो इस एक्ट्रेस का लुक काफी छिपा कर रखा गया है। लेकिन उम्मीद है कि ट्रेलर में हमें चीनी एक्ट्रेस Zhu Zhu की झलक दिखेगी। एक्शन सीन्स अब सलमान खान हैं.. तो कहानी चाहे जितनी भी संवेदनशील हो। एक्शन सीन्स होना तो बनता है। उम्मीद है ट्रेलर में सलमान कुछ दमदार एक्शन करते दिखें।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top