
आपको बता दें कि बाहुबली के निमार्ण में करीब चार साल का समय लगा है और इस दौरान अभिनेता प्रभास ने किसी और प्रोजेक्ट पर काम नहीं किया. प्रभास ने कहा राजामौली की फिल्म के लिए 4 के बजाए 7 साल भी काम करना पड़ता तो वो एक बार भी बिना सोचे इस बात के लिए हां बोल देते.
जब प्रभास से ये पूछा गया कि फिल्म में काम करने का आपका अनुभव कैसा रहा, तो प्रभास का शारीरिक तौर पर इस फिल्म में काम करना चैलेंजिंग रहा. प्रभास ने इस मौके पर उन्हें मिलने वाले प्यार के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया.
डॉयरेक्टर राजामौली का कहना है कि उन्हें भी प्रभास की तरह डेडीकेशन रखने वाला कोई और दूसरा हीरो नहीं मिल सकता था. राजामौली ने कहा कि प्रभास के साथ काम करना मजेदार रहा और साथ ही राजामौली ने प्रभास को अपना दोस्त बनने के लिए शुक्रिया कहा.
आपको बता दें कि बाहुबली का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल 2017 को रिलीज किया जाएगा. इसके पहले भाग ने रिकॉर्ड 500 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई की थी. फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रभास, राणा दुग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तम्मना भाटिया और सत्यराज प्रमुख भूमिका में दिखेंगे.फिल्म में तमन्ना को अवंतिका के रूप में देखा जाएगा, वहीं अनुष्का और सत्यराज को देवसेना और कटप्पा के रोल में हैं