Bahubali : द लॉस्ट लीजेंड्स Animation Series लॉन्च

इस एनिमेटेड सीरीज में फिल्म के किरदारों से जुड़ी दूसरी कहानियों के बारे में बात की गई है। बाहुबली, भल्लालदेव, कटप्पा, शिवगामी के अलावा इसमें कई दूसरे किरदारों के बारे में भी बताया गया है। अमेजन प्राइम के डायरेक्टर नितेश कृपलानी ने कहा, हम किसी कॉम्पिटीशन के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम बाहुबली फ्रैंचाइजी को आगे बढाकर खुश हैं। इस वीडियो को इंटरनेट वीडियो ऑन डिमांड सर्विस अमेजन प्राइम वीडियो ने लॉन्च किया। इस कंपनी ने प्राइम वीडियो पर दो नए टाइटल और रिलीज किए।

बाहुबली:द लॉस्ट लीजेंड्स राजामौली ने ग्राफिक इंडिया और अर्का मीडिया वर्क्स के साथ मिलकर बानाया है। दर्शक अब इस सीरीज का पहला एपिसोड देख सकते हैं। इसके दूसरे एपिसोड 19 मई के बाद रिलीज किए जाएंगे। अपनी इस सीरीज पर बात करते हुए राजामौली ने कहा, हमने फिल्म में केवल बर्फ के पहाड़ की चोटी दिखाने की कोशिश की है। मैंने जब से इस फिल्म पर काम शुरू किया था। मैं जानता था कि बाहुबली को एक या दो फिल्मों में समेटा नहीं जा सकता। इसके बारे में बताने के लिए कई और भी बातें और कहानियां थी ऐसे में एनिमेशन यह बताने का दूसरा तरीका है।

बता दें कि बाहुबली-2 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में प्रभास ट्रिपल रोल में नजर आने वाले हैं। जी हां प्रभास इस फिल्म में अमरेंद्र बाहुबली, महेंद्र बाहुबली और विक्रमदेव के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर फैन्स में गजब का क्रेज है। इसे देखते हुए फिल्म रिलीज से पहले 7 अप्रैल को बाहुबली का पहला हिस्सा रिलीज किया गया था। बाहुबली फिल्म तीन घंटे से ज्यादा लंबी है।

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top