
फिल्मों के माध्यम से अच्छी कमाई के बाद वे एक नास्तिक बन गए। अनाकिली फिल्म की शूटिंग देखने गए सत्यराज की मुलाकात अभिनेता शिवकुमार और निर्माता तिरूप्पुर मेनियन से हुई और वे कोमल स्वामीनाथन की नाटक मंडली में शामिल हो गए। 500 फिल्में कर चुके हैं सत्यराज, दुनिया सिर्फ कटप्पा नाम से जानती है सत्यराज ने कुछ समय पहले चेन्नई एक्सप्रेस में मीनम्मा के पिता का किरदार निभाया था अगर फिल्म बाहुबली में कटप्पा ने बाहुबली को ना मारा होता तो दुनिया में बहुत ही कम लोगों को ये जानने में दिलचस्पी होती कि 500 फिल्में कर चुके इस कलाकार का नाम सत्यराज है।
बाहुबली के पहले भाग में कटप्पा ने बाहुबली को मारा और दूसरे भाग के लिए सवाल छोड़ दिया कि क्यों मारा। कटप्पा तब से हर आम से लेकर खास ( पीएम मोदी ) तक सबकी जुबान पर है। हाल ही में मुंबई में एक बातचीत के दौरान बाहुबली की हिरोइन तमन्ना भाटिया ने बताया कि ये बड़ी अजीब बात है कि फिल्म 'बाहुबली' में कटप्पा की भूमिका निभाने वाले सत्यराज तमिलनाडु में एक बड़ा नाम है और उन्होंने दक्षिण की करीब 500 से 600 फ़िल्में की हैं लेकिन पूरा भारत उन्हें सिर्फ कटप्पा किरदार के कारण ही जानता है। तमन्ना ने कहा कि कभी कभी एक भूमिका ही आपको पहचान दिलाने के लिए काफी होती है लेकिन वह भूमिका जीवन में एक बार ही मिलती है। तमन्ना कहती है "एक कलाकार के जीवन में एक बार बड़ी बात होती ही है। उदाहरण के लिए सत्यराज सर। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा यह सवाल अपने आप में ही चर्चा का विषय बना रहा। मुझे लगता ऐसी बातें ही एक कलाकार को बड़ा बना देती हैं।"
इस मौके पर तमन्ना ने यह भी कहा कि उन्हें भी कुछ इस तरह के अनुभव आए हैं। उन्हें भी देखकर लोग कहते है "वो देखों अवंतिका जा रही है।" फिल्म में तमन्ना का अवंतिका का रोल कर रही हैं। दूसरी बाहुबली 28 अप्रैल से बड़े परदे पर देखी जा सकती है।