
तमन्ना ने गुरुवार को एक साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘‘बाहुबली’ से मुझे यह एहसास करने में मदद मिली कि लोग मुझे अलग-अलग भूमिकाओं में देखना चाहते हैं, जैसे इस फिल्म में मूक बधिर लडक़ी की भूमिका की शूटिंग कर रही हूं, यह वाशु भगनानी सर द्वारा निर्मित एक हिंदी फिल्म है।’’
‘बाहुबली’ की सफलता के बारे में तमन्ना ने गर्व से कहा, ‘‘हमने हमेशा सुपर-मैन और स्पाइडर-मैन जैसे हॉलीवुड सुपरहीरो को देखा है, लेकिन ‘बाहुबली’ हमारा भारतीय सुपरहीरो है और लोगों से इसका जुड़ाव अभूतपूर्व है।’’ फिल्म के दोबारा रिलीज होने के बारे में पूछे जाने पर तमन्ना ने कहा कि दो वर्ष बाद किसी भी कलाकार की फिल्म रिलीज होना सम्मान की बात है। बाहुबली : द कनक्लूजन’ 28 अप्रैल को रिलीज होगी