
फिल्म की हीरोइन तमन्ना भाटिया के अनुसार 'बाहुबली 2' को 360 बीबी कैमरे से शूट किया गया है। खास बात यह है कि इस कैमरे से शूट हुई यह पहली फिल्म है। इस बारे में बताते हुए तमन्ना कहती है, ''फिल्म बाहुबली 2 में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जी भर कर किया गया है। इसके लिए एक कैमरे '360 बीबी' को भी बनवाया गया। इसका निर्माण खास तौर पर फिल्म 'बाहुबली 2' की शूटिंग के लिए किया गया। इस कैमरे से बाद में अब भले ही दूसरी फिल्मों को शूट किया जाए लेकिन इस कैमरे का निर्माण सिर्फ 'बाहुबली 2' की शूटिंग करने के लिए हुआ था।''
तमन्ना ने बताया, ''इसके अलावा 'बाहुबली 2' को वर्चुअल रियलिटी में भी दिखाया जायेगा। जिसके अब बूथ लगेंगे मॉल और सिनेमाघरों में। यहां आप जाकर पूरी फिल्म की मेकिंग और सीन देख पाएंगे। इसके अलावा ग्राफिक, नावेल और टीवी सीरीज भी आएगा। तो मुझे लगता है भले ही बाहुबली फिल्म का समापन इस फिल्म से हो जायेगा लेकिन इन चीजों के माध्यम से 'बाहुबली' जिन्दा रहेगी।'' फिल्म 'बाहुबली 2' का निर्देशन एस.एस. राजमौली ने किया है। फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है।