Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Anita Bhabhi, Soumya Tandon, Bhabi Ji Ghar Par Hai !, Anguri Bhabhi, Shilpa Shinde,

मनोरंजन का छोटा पर्दा इन दिनों विवादों के दौर से गुजर रहा है. अभी हाल ही में हुए कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का विवाद थमा भी नहीं था कि एक और टीवी सीरियल में नया विवाद सामने आ गया है. इस बार यह विवाद मशहूर टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं शो से जुड़ा हुआ है.
इस शो में अब अंगूरी भाभी (शिल्पा शिंदे) के बाद अनीता भाभी (सौम्या टंडन) भी शो छोड़कर जाने वाली हैं खबरें हैं कि जल्द ही सौम्या टंडन शो को छोड़ सकती हैं, लेकिन उनके शो छोड़ने के पीछे का कोई पुख्ता कारण तो नहीं पता चल पाया है. माना जा रहा है कि एक ही तरह का किरदार निभाते हुए टीवी अभिनेत्री का मन ऊब चुका है और इसी वजह से इस शो को अलविदा कहने का मन बना चुकी हैं.
खास बात ये कि शो में अनीता भाभी का किरदार निभाते हुए सौम्या टंडन ने दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बना ली थी. सूत्रों की माने तो सौम्या का शो का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला है और वह इसे दुबारा से शुरू नहीं करना चाहतीं.
COMMENTS