Bhabi Ji Ghar Par Hai! की अंगूरी भाभी का FIR की चंद्रमुखी चौटाला को करारा जवाब

सीरियल 'भाभी जी घर पर है' की अंगूरी भाभी ने शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली पर सेक्सुअल हेरेसमेंट का आरोप लगाया है और अब टेलीविजन इंडस्ट्री के सितारे भी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे पर अपनी बात रख रहे हैं. हाल ही में एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी शिल्पा शिंदे के खिलाफ एक बयान दिया था जिसके बाद एक्स अंगूरी भाभी ने कविता कौशिक को बदले में करारा जवाब दिया है. सीरियल 'भाबीजी घर पर है' की एक्स अंगूरी भाबी यानी टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने चंद्रमुखी चौटाला के उनके ऊपर लगाए बयान का जवाब दिया है. अपने साथ हुए हेरेसमेंट से परेशान शिल्पा शिंदे का कहना है कि टीवी इंडस्ट्री से कम लोग ही उनके हक के लिए आगे आए है और यह सब देख उन्हें बहुत अजीब लग रहा है. 

अपने इस बयान से शिल्पा शिंदे ने एक्ट्रेस कविता कौशिक पर तंज कसा है कि भले ही उन्होंने उनका खुलकर नाम ना लिया हो लेकिन ये इशारा कविता कौशिक का ही जिक्र कर रहा है, जिन्होंने शिल्पा के खिलाफ एक साल बाद बयान देने को गलत बताया था. कविता कौशिक के इस सवाल के जवाब में शिल्पा ने कहा है अगर एक साल पहले भी इस बात का खुलासा करती तो क्या वह उन्हें सपोर्ट करने के लिए आगे आतीं.

उन्हें ऐसा नहीं लगता क्योंकि टीवी इंडस्ट्री में सभी की अपनी पर्सनल सोच है. हर महिला की किसी आदमी के खिलाफ अगल सोच होती है. सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' की को-स्टार रह चुकी एक्ट्रेस सौम्या टंडन भी एक अलग सोच रखती हैं. उन्हें भी पता है कौन सा बिहेवियर उचित है और कौन सा नहीं.

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के अनुसार एक्ट्रेस कविता कौशिक को भी एक समय में संजय कोहली के साथ समस्याएं थीं, हालांकि शिल्पा इस मामले को अलग तरह से सोचती हैं. शिल्पा के साथ जो हुआ है वह उनका खुद का मलसा है और वो इस सबसे निपट भी रही हैं. 

बता दें कि टेलीविजन इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी टीवी की कई एक्ट्रसेज के साथ शो के सेट पर इस तरह का वाक्या हुआ है. हालांकि शिल्पा शिंदे अब इस मुद्दे को ज्यादा बढ़ाना नहीं चाहती हैं और शो मेकर्स ने भी उन्हें अपने काम के 30-32 लाख रुपये की बकाया राशि देकर इस मामले को यहीं खत्म करने के लिए कहा है

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top