Latest, hindi, news, samachar, bollywood, Bhabi Ji Ghar Par Hai !, Anguri Bhabhi, ] FIR, Chandramukhi Chautala, Shilpa Shinde, Kavita Kaushik

अपने इस बयान से शिल्पा शिंदे ने एक्ट्रेस कविता कौशिक पर तंज कसा है कि भले ही उन्होंने उनका खुलकर नाम ना लिया हो लेकिन ये इशारा कविता कौशिक का ही जिक्र कर रहा है, जिन्होंने शिल्पा के खिलाफ एक साल बाद बयान देने को गलत बताया था. कविता कौशिक के इस सवाल के जवाब में शिल्पा ने कहा है अगर एक साल पहले भी इस बात का खुलासा करती तो क्या वह उन्हें सपोर्ट करने के लिए आगे आतीं.
उन्हें ऐसा नहीं लगता क्योंकि टीवी इंडस्ट्री में सभी की अपनी पर्सनल सोच है. हर महिला की किसी आदमी के खिलाफ अगल सोच होती है. सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' की को-स्टार रह चुकी एक्ट्रेस सौम्या टंडन भी एक अलग सोच रखती हैं. उन्हें भी पता है कौन सा बिहेवियर उचित है और कौन सा नहीं.
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के अनुसार एक्ट्रेस कविता कौशिक को भी एक समय में संजय कोहली के साथ समस्याएं थीं, हालांकि शिल्पा इस मामले को अलग तरह से सोचती हैं. शिल्पा के साथ जो हुआ है वह उनका खुद का मलसा है और वो इस सबसे निपट भी रही हैं.
बता दें कि टेलीविजन इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी टीवी की कई एक्ट्रसेज के साथ शो के सेट पर इस तरह का वाक्या हुआ है. हालांकि शिल्पा शिंदे अब इस मुद्दे को ज्यादा बढ़ाना नहीं चाहती हैं और शो मेकर्स ने भी उन्हें अपने काम के 30-32 लाख रुपये की बकाया राशि देकर इस मामले को यहीं खत्म करने के लिए कहा है
COMMENTS