
समीक्षा के मुताबिक, 'सेट पर बहुत खराब माहौल होता है. इस तरह से लोग फैक्ट्री में मजदूरों को भी काम नहीं कराते होंगे, जैसे बिनायफर के एडिट टु प्रॉडक्शन के लोग एक्टर्स से काम कराते हैं. बिनायफर सेट पर गालियां देकर बात करती हैं. समीक्षा ने बताया, वह दस दिनों के लिए हमारे क्लोज अप ले लिया करती थीं और फिर हमारे बॉडी डबल से काम करवाया करती थीं. इस तरह वह हमारे शूट के दिन कम कर पैसे बचाया करती थीं.
समीक्षा ने यह भी कहा कि उनकी पेमेंट भी समय पर नहीं मिलती थी. अगर उन्हें हमें दस लाख रुपये देने होते तो वह केवल दो लाख देतीं और कहतीं इतना ले लो नहीं तो यह भी नहीं मिलेगा. वह कहती थीं कि टीआरपी कम है चैनल से पैसे नहीं मिले हैं. मुझे अभी तक मेरी ड्यू पेमेंट नहीं मिली है. यहां तक कि मेरे को-एक्टर्स भी परेशान हैं. समीक्षा ने बताया वो भी बिनायफर के शोषण की शिकार रह चुकी हैं. इसलिए अब शिल्पा के समर्थन में आई हैं