फिल्म 'Bhoomi' की रिलीज को एक महीने आगे बढ़ाया

संजय दत्त की फिल्म भूमि के निर्माताओं ने ये साफ किया कि अब ये फिल्म दिवाली के आसपास रिलीज होगी. फिल्म की फाइनल रिलीज डेट 22 सितंबर तय की गई है. पहले ये फिल्म 4 अगस्त को रिलीज की जानी थी लेकि‍न अब फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया है. आपको बता दें कि संजय दत्त अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं और फिलहाल इस फिल्म का क्लाइमैक्स सीन मुंबई में शूट किया जा रहा है. इससे पहले चंबल और आगरा में फिल्म को शूट किया गया है.फिल्म अभिनेता संजय दत्त की कमबैक फिल्म का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब लगता है कि ये इंतजार और बढ़ गया है 

इस मामले पर फिल्म के निर्देशक ओमंग कुमार का कहना है कि संजय दत्त ने इस फिल्म में बेहतरीन काम किया है और हम इस बात से खुश है कि फिल्म के सितंबर में रिलीज होने से दर्शक बढेंगे. खुद प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भी साफ किया कि फिल्म को एक महीने आगे बढ़ा दिया गया है और ये फैसला फिल्म की पूरी टीम ने साथ मिलकर किया है. 

फिल्म के दूसरे प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बताया कि वो संजय दत्त की इस कमबैक फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर किसी अन्य फिल्म से क्लैश नहीं करना चाहते. भूमि एक इमोशनल और सेंसिटीव रिवेंज ड्रामा फिल्म है जिसमें पिता और बेटी के अनोखे रिश्ते को फिल्माया गया है. फिलहाल दर्शकों को इस फिल्म के रिलीज का इंतजार है. 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top