करण के बच्चों की नर्सरी को गौरी खान ने किया डिजाइन

करण के बच्चों का जन्म 7 फरवरी को मुंबई के सूर्या अस्पताल में हुआ था, समय से पहले डिलीवरी होने की वजह से दोनों बच्चे कमजोर थे। इस वजह से उन्हें अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया था, दोनों बच्चों को जन्म के करीब 2 महीने बाद बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। करण के करीबी दोस्त उनके घर पहुंचकर बच्चों से मुलाकात कर रहे हैं। नर्सरी को सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। करण ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए नर्सरी की तस्वीर साझा की, जिसे उन्होंने ‘स्वर्ग’ बताया। तस्वीर में वह सफेद रंग के कपड़े पहने गौरी के साथ नजर आ रहे हैं। करण ने तस्वीर के साथ लिखा, ‘बेहद प्यार और देखभाल के साथ गौरी खान द्वारा डिजाइन की गई मेरे बच्चों की नर्सरी..यह मेरा स्वर्ग है। गौरी आपको प्यार।’ सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों- बेटी रूही और बेटे यश के पिता बने फिल्मकार करण जौहर ने दोनों की नर्सरी की तस्वीर साझा की है।

गौरी गुरुवार रात करण के बच्चों से मिलने उनके घर पहुंची थी। बताते चलें कि बच्चों के जन्म के बाद करीब एक महीने तक करण ने यह बात इंडस्ट्री और मीडिया से छिपाकर रखी थी। उनके करीबी दोस्तों यहां तक की उनके स्टाफ को भी सरोगेसी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। 

गौरी गुरुवार रात करण के बच्चों से मिलने उनके घर पहुंची थी। बताते चलें कि बच्चों के जन्म के बाद करीब एक महीने तक करण ने यह बात इंडस्ट्री और मीडिया से छिपाकर रखी थी। उनके करीबी दोस्तों यहां तक की उनके स्टाफ को भी सरोगेसी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। 

खबरों की मानें तो करण के केवल अपने तीन करीबी दोस्तों, जिनमें गौरी खान शामिल हैं, को ही इस बारे में बताया था। गुरुवार शाम गौरी के अलावा अभिनेता शाहिद कपूर भी करण के बच्चों से मिलने उनके घर पहुंचे थे। एक दिन पहले ही करण ने कहा था कि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छा संगीत सुनते हुए बड़े हों। 

करण से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘घर पर आने वाले किसी भी मेहमान को कम से कम एक महीने तक बच्चों से मिलने नहीं दिया जाएगा। बच्चों के लिए प्रोटेक्शन नेट के साथ खास झूले तैयार किए गए हैं और उनका ख्याल रखने के लिए एक नर्स भी नियुक्त की गई है। करण की मां हीरू जौहर भी बच्चों की खास ख्याल रख रही हैं।’इससे पहले बुधवार के वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा करण के बच्चों से मिलने पहुंचने वालों में सबसे पहले थे।

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top