मुंबई। बॉलीवुड में एक जमाने के टॉप डांसर रहे मिथुन चक्रवर्ती एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं, लेकिन इस बार वो एक हारर फिल्म में दिखाई देंगे। यह फिल्म रामगोपाल वर्मा बना रहे हैं। सरकार-3' की रिलीज का इंतजार कर रहे रामगोपाल वर्मा अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। वर्मा एक फिर अपने फेवरिट जॉनर यानि हॉरर फिल्म की और लौट रहे हैं। खबर है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती इस फिल्म से एक बार एक्टिंग के मैदान में वापसी कर रहे हैं।
लम्बे समय से बीमार चल रहे मिथुन दा आखिरी बार 2015 में आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'हवाईजादा' में नजर आये थे जबकि छोटे परदे पर डांस रियलिटर शो डांस इंडिया में वे जज के रूप में नजर आए थे।
ख़बरों के मुताबिक रामगोपाल वर्मा इस फिल्म से अभिषेक बच्चन को भी रीलॉन्च कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। सरकार-3 की रिलीज के बाद इस फिल्म पर काम शुरू कर दिया जाएगा।