
अज़ान विवाद में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के खिलाफ ‘फतवा’ जारी करने वाले मौलवी सैयद शाह अतेफ अली अल कादरी को जान से मारने की धमकी मिली है. कादरी ने शनिवार को बताया कि उन्हें किसी अनजान शख्स ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. कादरी ने इस संबंध में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार और इंटैली पुलिस स्टेशन में शिकायत कर जांच की अपील की है.
सैयद शाह के मुताबिक उन्हें मोबाइल पर मैसेज मिला कि अगर वो सोनू निगम के खिलाफ कुछ कहेंगे तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मार दिया जाएगा. मैसेज में लिखा था, ‘हिम्मत कैसे हुई सोनू निगम के खिलाफ बात करने की जो हिंदुस्तान की शान हैं. तुझे और तेरे परिवार को बंदूक की गोलियों से भून दूंगा.’
इतना ही नहीं कादरी ने यह भी कहा, ‘मैं फोन कॉल से डरने वाला नहीं हूं. मैं एक भारतीय हूं और देश के लिए जान भी दे सकता हूं.’ उन्होंने कहा कि सोनू निगम के साथ जो लोग हैं वो देश द्रोही हैं.
सोनू निगम ने ये भी कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल उन लोगों को जगाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते. तो फिर ऐसा क्यों? गुंडागर्दी है बस.’
हालांकि कादरी ये पहले ही साफ कर चुके हैं कि अज़ान विवाद में उन्होंने सोनू निगम के खिलाफ कोई ‘फतवा’ नहीं जारी किया है. लेकिन वो अपनी इस बात पर जरुर अड़े हुए हैं कि या तो सोनू निगम अपने बयान को लेकर माफी मांगे या फिर उनकी दोनों मांगे पूरी करें, तभी उन्हें शर्त की रकम (10 लाख रुपए) मिलेगी. आपको बता दें कि मौलवी के इस फतवे के बाद सोनू निगम ने अगले दिन ही विरोधस्वरूप एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें वह खुद सिर मुंडा कर आए थे.