कश्मीर के वीडियो पर क्रिकेटर्स के बाद BOLLYWOOD सितारे भी गुस्साए

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने श्रीनगर में हुए पोल बूथ पर जवानों के साथ हुई बदसलूकी पर कड़ा रुख जताया है साथ ही इस पूरे मामले पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की है। अपने ट्वीट में उन्होंने सवाल पूछते हुए लिखा, ”अगर सीआरपीएफ जवान अपने बचाव के लिए गोली चलाते है तो इसे ‘मानवाधिकार’ का उल्लंघन माना जाता? ये क्या है…? इनको यहां ‘आज़ादी’ मिल जानी चाहिए!”

रणदीप ने अपने इस ट्वीट में गुस्सा भी जाहिर किया है। अभिनेता के इस टवीट पर उनके फैंस ने उनको ‘सलाम’ किया है और साथ ही साथ देश का ‘रीयल हीरो’ भी बताया है। क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, ”हमारी सेना के जवानों को मारे एक-एक थप्पड़ के बदले 100 जिहादी मारे जाएंगे, जो भी आजादी चाहते हैं, वे यहां से चले जाएं. कश्मीर हमारा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस घटना पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है, ”ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हमारे सीआरपीएफ जवानों के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया जा सकता. इसे रोकना होगा. बदतमीजी की हद है।

क्या दिख रहा है वीडियो में 
गौरतलब है कि लगातार वायरल हो रहे वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह ड्यूटी खत्म कर लौट रहे जवानों के साथ स्थानीय लोगों ने बदसलूकी की है. कोई उन्हें थप्पड़ मार रहा है तो कोई उन्हें पैर लगाकर गिराने की कोशिश कर रहा है. उनके हेलमेट आदि भी ले लिए गए हैं. लेकिन, धैर्य के साथ जवानों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है. जवान चुप-चाप अपने रास्ते से निकल रहे हैं.

इस मामले को सरकार ने भी गंभीरता से लिया है. अब जवानों के मनोबल पर इस घटना का कोई प्रभाव न पड़े इसके लिए वरिष्ठ अधिकारी उनसे मिलने जाएंगे. एक तरफ जहां हमला करने वालों को लोग कोस रहे हैं वहीं जवानों के धैर्य का भी भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है. इस बीच आरोपियों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया भी चल रही है.

पुलिस से कहा है कि इन युवकों को गिरफ्तार किया जाए
यह वीडियो 9 अप्रैल को श्रीनगर में उपचुनाव का था. उस दिन सीआरपीएफ के जवान पोलिंग ड्यूटी खत्म करके वापस बैरिक लौट रहे थे, तभी स्थानीय युवकों ने उनके साथ बदसलूकी की. स्थानीय युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और सीआरपीएफ ने जम्मू कश्मीर पुलिस से कहा है कि इन युवकों को गिरफ्तार किया जाए.
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top