
चंदन ने ये खुशी सोशल मीडिया पर सबके साथ बांटी है। चंदन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि वे पापा बन गए हैं। वहीं उनके पोस्ट से ही उनकी खुशी साफ जाहिर हो रही है। वहीं उनके इस पोस्ट पर उन्हें काफी बधाईयां भी मिल रही हैं। चंदन के फैंस ने उन्हें बधाई देने के साथ-साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है।
ट्वीट के साथ उन्होंने एक नोट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘क्या खूबसूरत सुबह है, अगर मैं शब्द लिखता हूं तो वे एक सीमा बनाएंगे मेरे इमोशन को एक्सप्रेस करने के लिए, जो कि अनंत है, लेकिन मैं पूरी दुनिया के सामने इसे बताना चाहता हूं। मैं एक बेबी गर्ल का पिता बन गया हूं। भगवान का धन्यवाद।' 2 साल पहले हुई थी शादी चंदन ने अप्रैल 2015 में नंदनी से शादी की थी। चंदन की शादी के तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं। उनकी शादी में बधाई देने कपिल शर्मा भी पहुंचे थे। लेकिन आज-कल कपिल से विवाद के चलते उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
विवादों में चल रहे हैं चंदन बता दें कि आजकल चंदन ‘द कपिल शर्मा शो' की वजह से विवादों में छाए हुए हैं। हाल ही में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हाथापाई की खबरें आई थीं, जिसके बाद सुनील के साथ-साथ चंदन प्रभाकर और शो में नानी का किरदार निभाने वाले अली असगर ने शूटिंग से इनकार कर दिया। शो में नहीं आए नजर ‘द कपिल शर्मा शो' के पिछले दो एपिसोड में सुनील ग्रोवर, अली असगर और चंदन प्रभाकर नजर नहीं आए थे। यूट्यूब पर डाले गए दोनों एपिसोड को दर्शकों ने बेहद नकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। दर्शकों को झगड़े के बाद टेलेकास्ट हुआ शो ज्यादा पसंद नहीं आया था। कपिल को हुआ गलती का अहसास वहीं सबके विरोध के बाद कपिल शर्मा को होश आया और उन्हें अपनी गलती समझ में आई। बता दें कि विवाद गहराता देख कपिल ने सोशल मीडिया के जरिए सुनील ग्रोवर से माफी भी मांगी थी।
कपिल को मिली निगेटिव प्रतिक्रिया सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, और अली असगर के बिना कपिल को दो एपिसोड शूट करना पड़ा, जिसके यूट्यूब पर प्रसारण के बाद लोगों ने छह गुनी ज्यादा नकरात्मक प्रतिक्रिया दी थी। ‘सेट इंडिया' के यूट्यूब चैनल से ‘द कपिल शर्मा शो' के दोनों एपिसोड को अपलोड किया गया है।