
रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के तौर पर हरभजन सिंह और गीता बसरा नजर आएंगे. सेलिब्रेटी कपल एंट्री के लिए पहले युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच को लाने की बात हुई थी लेकिन कुछ कंफर्म नहीं हो पाया. क्रिकेट में फिरकी चलाने वाले हरभजन अब डांस के मंच पर अपनी बीवी की ताल से ताल मिलाते नजर आएंगे. हरभजन और गीता गेस्ट परफोरमर्स बन के शो में एंट्री लेंगे.
बता दें कि गीता बसरा बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं और उनके डांसिंग स्किल्स भी कमाल के हैं. हरभजन इससे पहले शो 'एक खिलाड़ी एक हसीना' में नजर आ चुके हैं. छोटे पर्दे पर हरभजन सिंह का पुराना नाता है और अब डांस के मंच पर ये जोड़ी क्या कमाल करेगी ये देखना दिलचस्प होगा.