
मलाइका अरोड़ा से इस बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने इस बात को अफवाह करार दिया और कहा कि, ‘मैं फिल्म की निर्माता रहूंगी ही और मैं इस तरह से फिल्म से जुड़ी रहूंगी।’ हालांकि उन्होंने इस बात पर अपनी कोई राय नहीं दी कि फिल्म में उनका आइटम नंबर रहेगा या नहीं।
गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान की पत्नी हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से दोनों के रिश्तों में खटास आ जाने के कारण दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी लगा रखी है। ऐसे में इस अफवाह ने जोर पकड़ लिया था कि मलाइका शायद फिल्म ‘दबंग 3’ की निर्माता नहीं रहेंगी। आपको याद हो कि दबंग के पहले भाग में अभिनेत्र मलाइका अरोरा का एक आईटम सॉन्ग था। वहीं दूसरी भाग में अभिनेत्री करीना कपूर खान का आईटम सॉन्ग था।