आइए जानते हैं आपकी चहेती Deepika Padukone की सुंदरता का राज।

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सुंदर दिखने के लिए बहुत छोटी छोटी बातों का ध्यान रखती हैं। विश्वभर में उनके हुस्न के लाखों दीवाने हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुंदर दिखने के लिए वो किन चीजों का इस्तेमाल करती हैं पानी पीने से त्वचा में निखार आता है और स्किन हाइड्रेट बनी रहती है। इसलिए दीपिका पादुकोण खूब सारा पानी पीती हैं। वो Cleaners, toners और moisturizers का इस्तेमाल करती हैं दीपिका दिन में अपनी त्वचा की देखरेख के लिए SPF वाले मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं। 

दीपिका एक्ट्रेस हैं जिस वजह से उन्हें मेकअप में रहना पड़ता है लेकिन रात को सोने से पहले वो अपना चेहरा साफ करके सोती हैं। क्लींजिग के साथ वो हाइड्रेट क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। दीपिका बहुत अधिक फेशियल नहीं करवाती लेकिन कभी-कभार वो क्लीनअप करवा लेती हैं।

दीपिका जब शूटिंग पर नहीं होती हैं तो वो मेकअप भी नहीं करतीं। नहाते समस वो Lufa का इस्तेमाल करती हैं क्योंकि उनका कहना है कि इससे ब्लड सर्कुलेशन सही होता है और शरीर के सभी डेड सेल्स निकल जाते हैं बालों के लिए दीपिका हफ्ते में एक बार नारियल तेल से मसाज जरूर करती हैं। एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया था कि वो बचपन से ही अपने बालों में Coconut oil लगाती हैं। इसके अलावा वो समय-समय पर Hair Spa भी लेती रहती हैं।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top