
पहले एपिसोड की शूटिंग के दौरान दिव्यंका और विवेक की परफॉर्मेंस देखकर सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने ‘रोमांस वाले डांस’ के लिए एक सही उदाहरण पेश किया है. सोनाक्षी ने कहा, “मेरी मां दिव्यंका की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्हें ‘ये है मोहब्बतें’ में दिव्यंका का अभिनय अच्छा लगता है. उन्हें जब भी समय मिलता है, वह इस शो को देखती हैं.” इस बात से खुश दिव्यंका ने कहा, “आशा है कि मैं उन्हें अपने एक एपिसोड में उन्हें आमंत्रित कर पाऊंगी, ताकि उनका आशीर्वाद ले सकूं और उनके साथ मंच साझा करने का मौका भी मिले.” ‘नच बलिए-8’ का प्रसारण इस रविवार से टेलीविजन चैनल ‘स्टार प्लस’ पर होगा.