DU रिसर्च स्टूडेंट्स ने वाइस चांसलर को लिखा लेटर

डीयू के टीचर्स ग्रुप ऐकडेमिक्स फॉर ऐक्शन ऐंड ऐक्शन (एएडी) मेंबर डॉ. जे. एल. गुप्ता और डॉ. राजेश झा ने इसे लेकर डीयू के वाइस चांसलर प्रो. योगेश त्यागी को लेटर लिखा है। डीयू में कई रिसर्च स्टूडेंट्स की थिसिस जमा करने के एक्सटेंशन का मामला अटका हुआ है। इसे देखते हुए टीचर्स ने मांग की है कि जिन पीएचडी स्टूडेंट्स को रिसर्च के लिए एक्सटेंशन को संबंधित अथॉरिटी से मंजूरी दे दी गई है, उनके पेंडिंग ऐप्लिकेशन जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी मंजूर करे।  

एएडी के मेंबर डॉ. राजेश झा कहते हैं, डीयू के कई रिसर्च स्टूडेंट्स को पीएचडी थिसिस जमा करने के लिए डिपार्टमेंट रिसर्च काउंसिल (डीआसी) और बोर्ड ऑफ रिसर्च स्टडीज (बीआरएस) से मंजूरी मिल गई है। फिर भी कई महीनों से यूनिवर्सिटी में यह काम अटका हुआ है, जबकि ऑर्डिनेंस एक्सटेंशन पीरियड की बात करता है।

एक्सटेंशन 6 महीने से लेकर गर्ल्स के लिए 240 दिन तक दिया जाता है। खासतौर पर फीमेल ऐप्लिकेंट के लिए मैटरनिटी लीव या चाइल्ड केयर लीव के ऐवज में 240 दिन की छूट है। डॉ. राजेश, जो कि एग्जिक्युटिव काउंसिल (ईसी) के मेंबर भी हैं, कहते हैं, हमने इस मामले को ईसी मीटिंग में भी उठाया है कि जल्द से जल्द एक्सटेंशन का मामला क्लियर किया जाए।
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top