
एक्ट्रेस कंगना रनोट भी ऐसा कर चुकी हैं. उन्होंने 2 करोड़ का ऑफर ठुकराते हुआ कहा था कि बचपन से मैं काले-गोरे के भेद को समझ नहीं पाई हूं. पब्लिक फिगर होने के नाते मेरी कुछ जिम्मेदारियां हैं. एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन भी ऐसा कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि गोरा होने में बुराई नहीं है लेकिन हमारे समाज में खूबसूरती को रंग से ही आंका जाता है.
स्वरा भास्कर को साल 2015 में फेयरनेस क्रीम का ऐड करने का ऑफर मिला था. उन्होंने इस ऑफर को ठुकराते हुए कहा था कि ऐसी सोच को बदलना चाहिए. जो जैसा है, उसे खुद को वैसे ही प्यार करना चाहिए. रणदीप हुड्डा भी लड़कों के फेयरनेस क्रीम के ऐड का प्रस्ताव ठुकरा चुके हैं. उन्होंने कहा कि खूबसूरती का आधार गोरा होना ही नहीं होता.