निर्देशक Hansal Mehta नेशनल अवॉर्ड से हुए नाराज Manoj Bajpayee नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था

अक्षय कुमार ने आज तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। जिसके लिए उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया गया। स्पेशल 26 हो या बेबी.. ये फिल्में रूस्तम से कहीं ज्यादा सम्मान पाने योग्य थीं, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया था। महावीर फोगट के किरदार में आमिर खान की परर्फोमेंस शानदार थी। उनके किरदार में जितने शेड्स दिखाए हैं, शायद ही कोई और एक्टर इसे इतने परफेक्शन के साथ निभा पाता। ऐसे में आमिर खान को इग्नोर करना कहां तक सही है। काफी उम्मीद थी कि मनोज बाजपेयी को इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय सम्मान दिया जाएगा। प्रोफेसर के किरदार में मनोज बाजपेयी के दहला दिया था। लेकिन इस फिल्म को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दिया गया। 

आपको बता दें कि हंसल मेहता, मनोज वाजपेयी को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड नहीं दिए जाने पर नाराज हैं. उनका साफ कहना है कि मनोज वायपेजी ने फिल्म 'अलीगढ़' में जिस तरह से एक अलग और उम्दा किरदार निभाया था, उसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए था, लेकिन मनोज को ये अवॉर्ड नहीं दिया गया. इस साल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अभिनेता अक्षय कुमार को 'एयरलिफ्ट' और फिल्म 'रुस्तम' के लिए दिया गया है. हंसल मेहता की इस नाराजगी पर नेशनल फिल्म अवॉर्ड की ज्यूरी क्या सफाई देती है ये देखना दिलचस्प होगा.  अब तक मनोज वाजपेयी ने भी इस मामले पर अब तक कुछ नहीं कहा है.शुक्रवार के दिन दिल्ली में हुए नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स से जहां एक तरफ चारों तरफ बधाइयों का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर निर्देशक हंसल मेहता नेशनल अवॉर्ड से खासे नाराज हैं. 

फिल्म नटसम्राट सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में पसंद की गई थी। खासकर नटसम्राट बने नाना पाटेकर की भूमिका की सबसे तारीफ की थी।  फिल्म पिंक में अमिताभ बच्चन ने जिस तरह से डॉयलोग्स के जरीए लोगों के मन को छुआ है.. वह अतुल्नीय है। फिल्म में वे दमदार थे। 

रूस्तम की जगह अक्षय कुमार को फिल्म एयरलिफ्ट के लिए भी सम्मान दिया जा सकता था। रूस्तम से कहीं ज्यादा दमदार अक्षय इस फिल्म में दिखे थे। पूरी फिल्म को यदि किसी ने थाम रखा था, तो वे थे रणदीप हुडा। फिल्म की कहानी और ट्रीटमेंट को छोड़ दिया जाए.. तो एक्टिंग के मामले में रणदीप हुडा इस फिल्म में कईयों से ऊपर थे। 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top